Lakhimpur Kheri News: सरदार गुरुदेव पैलेस का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
मझिगवां से ममरी रोड बसखेड़ा स्थित सरदार गुरुदेव पैलेस का उद्घाटन दर्जा प्राप्त पंचायतीराज विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

lakhimpur
6:31 PM, October 26, 2025
उमेश शर्मा (संवाददाता)मोहम्मदी खीरी। मझिगवां से ममरी रोड बसखेड़ा स्थित सरदार गुरुदेव पैलेस का उद्घाटन दर्जा प्राप्त पंचायतीराज विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन के उपरांत पैलेस के मलिक के द्वारा माला पहनकर स्मृति चिन्ह भेंट व शाल उड़ाकर स्वागत किया।वहीं विधायक के द्वारा पैलेस का निरीक्षण कर अच्छी गुणवत्ता के बने पैलेस की प्रशंसा करतें हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में जितने ज्यादा पैलेस होंगे उतनी क्षेत्र वासियों को आराम मिलेगी और हम लोगों को कहीं बाहर नहीं जाने की जरुरत पड़ेगी और वहीं पर सरदार गुरुदेव पैलेस की सुविधाओं के बारे में बताया गया। सुविधा - शगुन,शादी,तिलक,मुंडन, बर्थडे,मैरिज एनिवर्सरी,वर वधू के लिए अलग-अलग कमरें,गोद भराई,विशाल पार्किंग,सुविधा जनक सुरक्षित सीसी टीवी एवं गार्ड कैंपस,सुविधाजनक रेसोई,कैंटीन एवं हलवाई का समस्त सामान उपलब्ध फुल एसी हॉल के साथ मौजूद है। इस मौके पर सरदार गुरुदेव पैलेस मलिक कुलदीप सिंह उर्फ पप्पू,केवल सिंह,जगमोहन सिंह,गुरुप्रीत सिंह, गुरुशरण सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा,प्रधान के के अवस्थी,पूर्व प्रधान धर्मेंद्र कुमार वर्मा,बंजरिया प्रधान गुरूपाल सिंह,मूडानिजाम प्रधान प्रतिनिधि राजवीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश पाल सिंह यादव व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौके पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहें।वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मूडानिजाम चौकी इंचार्ज विक्रांत सिंह चौधरी मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहें।



