Lakhimpur kheri news : भगवान श्री राम ने किया ताड़का वध, लीला को देखकर भावविभोर हुए दर्शक
दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में शतचंडी महायज्ञ के दौरान रामलीला मंचन में कलाकारों ने ताड़का वध का मंचन कर सभी को हर्षित कर दिया।

lakhimpur kheri
6:30 PM, May 8, 2025
कुलदीप चौरसिया (संवाददाता)
सिंगाही खीरी। सिंगाही कस्बे से सटे गांव नौरंगाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में शतचंडी महायज्ञ के दौरान रामलीला मंचन में कलाकारों ने ताड़का वध का मंचन कर सभी को हर्षित कर दिया। दर्शक आयोजन समाप्ति तक टस से मस नहीं हुए। व्रन्दावन की श्री निर्बांक कृष्ण लीला मण्डली के मुकुट बिहारी शर्मा ने ताड़का वध का मंचन किया। रामलीला में प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण की धनुर्विद्या की ख्याति सुनकर ऋषि विश्वामित्र उन्हे राजा दशरथ से मांगने आते हैं। विश्वामित्र राजा दशरथ से कहते हैं कि जंगल में मारीच, सुबाहु और ताडका जैसे राक्षस उन्हें पूजा, यज्ञ, हवन नहीं करने देते। ऋषि मुनियो को परेशान करते हैं और उनका बध भी कर देते हैं। असुरों से हमें श्रीराम और लक्ष्मण ही बचा सकते हैं। ताडका और सुबाहु का श्रीराम द्वारा वध होते ही रामलीला पंडाल में उपस्थित दर्शकों ने श्रीराम और लक्ष्मण का जयघोष किया। मंचन देख श्रद्धालु गदगद हो गए।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि यदुवेंद्र अवस्थी, अध्यापक बलविंदर सिंह, बबलू मिश्रा, ओमप्रकाश पाल, डॉ पौरुष गुप्ता, शिवसागर अवस्थी, राकेश तिवारी, लालजी यादव, दया शंकर, छोटे लाल यादव, अभय राज शुक्ला, सहित सैकड़ों की श्रद्धालु उपस्थित रहे।