Lakhimpur kheri news : रोडवेज बस और मारुति वेन की टक्कर में एक बच्चा सहित पांच की मौत, 10 गंभीर
मारुती वेन और सीतापुर जा रही रोडवेज बस के आमने-सामने टकराने से भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 10 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

lakhimpur kheri
1:25 PM, September 28, 2025
ऋषि कुमार शर्मा (संवाददाता)
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी के कस्बा ओयल के पास बड़ी नहर पुल सूंसी मोड़ के निकट आज सुबह करीब 7 बजे लखनऊ से आ रही मारुती वेन और सीतापुर जा रही रोडवेज बस के आमने-सामने टकराने से भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 10 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूचना के अनुसार, लखनऊ से आ रही मारुती वेन और लखीमपुर से सीतापुर की ओर जा रही रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमे वेन में सवार मृतकों में सुनील उर्फ गुड्डू (30 वर्ष, पिपरिया), 2 वर्षीय सरफराज, बुधराम उर्फ बुद्धु, रमाशंकर और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। शव मोर्चरी हाउस सदर खीरी में भेज दिया गया है।
घायलों में सर्वेश कुमार, संजय, भोलानाथ आदि का इलाज जिला अस्पताल मोतीपुर ओयल खीरी में चल रहा है। वहीं कुछ गंभीर घायल , शारदा प्रसाद, बबली, सलमान, नाज, पुष्पा, दिलकुश और श्याम लाल को इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया।
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौजूद रहे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू है।