Lakhimpur kheri News : नवागत चौकी इंचार्ज मूड़ा निज़ाम बने अजय सिंह, पत्रकार व क्षेत्रीय संभ्रांत लोगो संग की बैठक
चौकी मूडा निज़ाम चौकी इंचार्ज बने सब इंस्पेक्टर अजय सिंह चार्ज संभालते ही उन्होंने क्षेत्रीय पत्रकारों व प्रधान तथा के साथ बैठक

lakhimpur kheri
5:55 PM, August 8, 2024
उमेश शर्मा (संवाददाता)
मोहम्मदी खीरी । थाना मोहम्मदी की चौकी मूडा निज़ाम चौकी इंचार्ज बने सब इंस्पेक्टर अजय सिंह चार्ज संभालते ही उन्होंने क्षेत्रीय पत्रकारों व प्रधान तथा के साथ बैठक कर जाना क्षेत्र का हाल इससे पहले चौकी प्रभारी दूधवा बंसी नगर चौकी थाना पलिया पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा कई सब इंस्पेक्टरों के तबादले हुए ये 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर है और मूल रूप से जनपद अमेठी के होम डिस्ट्रिक्ट से आते हैं जो अपनी पहली पोस्टिंग सीतापुर जिले में रही उसके बाद खीरी जिले की चौकी दूधवा वंशी नगर पलिया थाना में रहे उनका मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का निवारण करना, विशेष महिला अपराध पर नियंत्रण रखना ,और लां इन आर्डर मेंटेन रखना प्रमुखता है ,ओर इन्होने ने अपने कार्यकाल में लूट ओर चोरी जैसी दर्जनों घटनाओ के खुलासे किये जिनके बारे में और बताया जाए तो ये लॉ इन ऑर्डर मेंटेन के लिए जाने जाते हैं चाहे शराब माफिया,,जुआँ संचालक आदि लोग इनके आ जाने से सोंच में पड़ जाते है या तो वे अपना काम बंद करते हैं या फिर सलाख़ों के पीछे नजर आते हैं ।
रामनिवास उर्फ़ बबलू सिंह, अमरजीत सिंह उर्फ़ लाडी, श्रीभगवान वर्मा, जाबेद उर्फ़ रिंकल, अशफाक खां, गुरदीप सिंह उर्फ़ लाडी, जिला पंचायत फहीम खां, जाबेद खां, हासिम खां, पूर्व प्रधान पड़सर सुरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान राजेंद्र वर्मा, फिरोज खां रामपाल, छोटे वर्मा, रामनिवास, सोनपाल प्रधान लौकी खेड़ा , कालीचरन प्रधान सहजनिया आदि लोग मौजूद रहे