Lakhimpur Kheri news : सड़क हादसे में 2 बाइक सवार गम्भीर रूप घायल
उचौलिया थाना क्षेत्र के मठ बाल देवता मोड़ के पास आपस में भिड़ी 2 बाइकें, हादसे में एक बाइक पर सवार 2 गम्भीर रूप से घायल हुए

lakhimpur kheri
3:43 PM, September 30, 2025
ऋषि कुमार शर्मा (संवाददाता)
# मदद में तत्काल पहुंची सेवा का जुनून की टीम व उचौलिया पुलिस
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के मठ बाल देवता मोड़ के पास आपस में भिड़ी 2 बाइकें, हादसे में एक बाइक पर सवार 2 गम्भीर रूप से घायल हुए, सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम व उचौलिया पुलिस, सेवा का जुनून टीम द्वारा गम्भीर घायलों को प्राथमिक फ्री उपचार दिया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस की मदद से पसगवां सीएचसी भेजा गया। जहां दोनो की हालत के मद्देनजर उन्हें शाहजहांपुर जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया, फिर जहां से एम्बुलेंस के सहारे व शाहजहांपुर जिला हॉस्पिटल पहुंचे जहां व एडमिट है और उनका वहां इलाज चल रहा है। आपको बता दे इस हादसे में एक बाइक पर 2 लोग सवार थे व दूसरी पर एक ही। डबल सवार बाइक पर थाना उचौलिया के ग्राम रतनपुर निवासी विकास पुत्र ओमकार व राजीव पुत्र राम सिंह जो आपस में चाचा भतीजे थे वही दूसरी बाइक पर सोनपाल पुत्र जय राम निवासी बरनैय्या थाना उचौलिया। जिसमे चाचा भतीजे जो कि रतनपुर से डीजल लेने जियो पम्प कोटरा जा रहे थे व दूसरा बाइक सवार फेरी से सामान बेचकर अपना गुजर बसर करता था, फिलहाल पुलिस ने दोनों बाइक अपने कब्जे में ले ली है और जांच में जुट गई है।