Lakhimpur Kheri : नवरात्र के मौके पर दुर्गा जागरण में किया गया मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन
नवरात्र चल रहे है शारदीय नवरात्र के दुर्गा पूजन के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

lakhimpur kheri
2:47 PM, September 26, 2025
ऋषि कुमार शर्मा (संवाददाता)
उचौलिया खीरी। इस समय नवरात्र चल रहे है शारदीय नवरात्र के दुर्गा पूजन के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उचौलिया पुलिस द्वारा दुर्गा जागरण इब्राहिमपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम में इंस्पेक्टर उचौलिया मनीष कुमार सिंह समेत महिला पुलिस ने मौजूद महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। इसमें महिला आरक्षी भारती, महिला आरक्षी सौरभ कुमारी तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत ग्राम इब्राहिमपुर में उपस्थित सैकड़ो की संख्या में महिलाओं बच्चियों तथा गांव के सम्मानित सम्भ्रान्त व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में तथा उनके स्वावलंबन एवं अधिकारों की सुरक्षा एवं धरातल स्तर पर उसको पहुंचने की निहित मंशा के तहत कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह द्वारा विशेष कर महिलाओं बच्चियों द्वारा कार्यक्रम को बहुत ही ध्यान से सुनते हुए थाने पर स्थापित महिला सुरक्षा केंद्र मैं आवश्यकता पड़ने पर जाकर जानकारी एवं सहयोग प्राप्त करने का आश्वासन दिया तथा समस्त पुलिस बल को धन्यवाद दिया।