Jhansi News : झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा, चिल्ड्रन वार्ड में भीषण आग लगने से झुलस कर 10 बच्चों की मौत, 37 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल में कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया । यहां चिल्ड्रन वार्ड में भीषण आगने से उसकी चपेट में आने से 10 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है ।

अस्पताल के बाहर जुटी भीड़
jhansi
9:28 AM, November 16, 2024
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल में कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया । यहां चिल्ड्रन वार्ड में भीषण आगने से उसकी चपेट में आने से 10 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है । अस्पताल में आग लगने के बाद अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया । वार्ड में धुएं और आग की लपटों के बीच डॉक्टरों, नर्सों और प्रशासन की टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया । आग से प्रभावित वार्ड की खिड़की तोड़कर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि, 10 बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी ।
सीएम योगी ने इस घटना के बाद संज्ञान लिया और 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। वहीं उन्होंने मृतक नौनिहाल के स्वजन को पांच लाख और गंभीर रूप ये घायलों के स्वजन को 50 हजार रुपये की सहायता तत्काल देने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज की लाइट काट दी गयी । आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी रही । इधर, सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में शासन-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन देर रात तक कोई मौत की पुष्टि नहीं कर रहा था। बाद में जिलाधिकारी ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की । आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । फिलहाल इस दर्दनाक हादसे की जांच कमिश्नर और डीआईजी की संयुक्त टीम करेगी ।