भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2 - 1 से बढ़त हासिल किया
भारत और अफ्रीका के बीच हो रहे सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया और सीरीज में 2 - 1 से बढ़त हासिल किया।

delhi
9:44 AM, December 15, 2025
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया और सीरीज में 2 - 1 से बढ़त हासिल कर लिया। इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मैन ऑफ द मैच रहें।
धर्मशाला स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने महज 7 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। क्विंटन डी कॉक एक रन, रीजा हेंड्रिक्स जीरो और डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन बनाकर आउट हुए। ऐडन मार्करम ने एक छोर से पारी संभाली, लेकिन, वे 46 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा, डोनेवान फरेरा ने 20 रन का योगदान दिया।
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया । अर्शदीप ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि हर्षित राणा को भी 2 सफलता मिली। हार्दिक और शिवम दुबे ने एक विकेट लिया. जबकि वरुण और कुलदीप को 2-2 विकेट मिले।
118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टीम को धांसू शुरुआत दी. उन्होंने 18 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए। वहीं, शुभमन गिल ने 23 गेंदों में 28 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में 12 रन बनाए। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 25 रन बनाए। भारत ने 15.5 ओवर में 120/3 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।



