Sonbhadra News : निःशुल्क कृत्रिम अंग जाँच एवं वितरण शिविर का आयोजन 18 को
रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण एवं पुनर्वास के उद्देश्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क कृत्रिम अंग जाँच एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

sonbhadra
8:12 PM, January 11, 2026
रेणुकूट (सोनभद्र) । रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण एवं पुनर्वास के उद्देश्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क कृत्रिम अंग जाँच एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18 जनवरी दिन रविवार को रोटरी बाल शिक्षा निकेतन, मुर्धवा रेणुकूट में आयोजित होगा।
शिविर का आयोजन रोटरी क्लब रेणुकूट, रोटरी क्लब वाराणसी सनराइज एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, वाराणसी के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। गौरतलब है कि श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति देशभर में कृत्रिम अंग निर्माण और दिव्यांग सेवा के लिए प्रसिद्ध संस्था है।
रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट श्री सुनील कान्त पांडेय ने बताया कि शिविर में अनुभवी तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजनों की जाँच की जाएगी तथा हाथ और पैर के कृत्रिम अंगों के लिए नाप ली जाएगी। नाप लेने के बाद 8 से 10 दिनों के भीतर कृत्रिम अंग तैयार कर वितरित किए जाएंगे। जिन लोगों के पुराने कृत्रिम अंग खराब हो गए हैं, उनके सुधार या नए कृत्रिम अंग लगाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, शिविर के दौरान सभी लाभार्थियों एवं उनके साथ आए एक-एक सहायक के लिए भोजन की व्यवस्था रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा की जाएगी।
रोटरी क्लब रेणुकूट की ओर से उन्होंने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर की जानकारी अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ, ताकि जरूरतमंद दिव्यांगजन इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठा सकें।
रोटरी क्लब रेणुकूट का मानना है कि समाज के सहयोग से यह सेवा कार्य अनेक दिव्यांगजनों के जीवन में नई आशा और आत्मनिर्भरता लाने में सहायक सिद्ध होगा। किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु आप लॉयन संस्था से जुड़े श्री संजय रुथला सम्पर्क सूत्र- 9651706080 एवं अजीत अस्थाना सम्पर्क सूत्र- 9450814157 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



