यदि आप बेरोजगार हैं तो यह अवसर आपके लिए बेहतर है, पढ़ें पूरी खबर
12 नवम्बर,2024 को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला सरकारी अस्पताल के सामने), लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है ।
sonbhadra
5:32 PM, November 9, 2024
सोनभद्र । जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 12 नवम्बर,2024 को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला सरकारी अस्पताल के सामने), लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 14 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा० लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि०, रेनूकुट, सोनभद्र वांछित योग्यता- आई०टी०आई० फीटर, वेल्डर, मैकेनिक एवं इंस्ट्रुमेन्ट), महादेव हनुमत प्रा० लि०, वाराणसी, लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, एस०आई०आई०सी० (एन०एस०डी०सी०), वाराणसी, कृतिका एडवरटाईजिंग, चुर्क, सोनभद्र, ए०के० इण्डस्ट्रीज, नोएडा, टॉल ब्रिज, नोएडा, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, वाराणसी, शिव शक्ति एग्रीटेक लि०, वाराणसी, नुमैक्स स्कील एवं मैनेजमेन्ट, सटीन क्रेडिट केयर लि०, ग्रेट ऑर्गेनिक डायमण्ड प्रा० लि०, कटनी, एमॉस स्कील इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला सरकारी अस्पताल के सामने), लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा ।