यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत
बाराबंकी में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात बिशुनपुर कस्बे के पास एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 लोग गंभीर हैं। हादसा ट्रक और बिना नंबर की अर्टिगा कार की सीधी टक्कर से हुआ।

barabanki
9:16 AM, November 4, 2025
बाराबंकी में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात बिशुनपुर कस्बे के पास एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 लोग गंभीर हैं। हादसा तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में हुआ। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार सभी अर्टिगा सवार कानपुर के बिठूर में गंगा स्नान करके वापस आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां हालत गंभीर देख सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार के चलते हादसा होना प्रतीत हो रहा है। छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। क्रेन से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया है।



