Hardoi Breaking News : भीषण सड़क दुर्घटना में दस की मौत, पांच गम्भीर रूप से घायल
बुधवार दोपहर बारह बजे के लगभग कटरा बिल्हौर मार्ग पर ग्राम रोशन पुर के पास डीसी एम और ऑटो में भीषण टक्कर होने से दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर मौजूद लोग
hardoi
5:44 PM, November 6, 2024
◆ कतरा बिल्हौर मार्ग पर ग्राम रोशनपुर के पास हुआ हादसा
◆ ऑटो और डीसीएम में हुयी भिड़ंत
◆ आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे
◆ उसमे भी तीन लोगों की हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है
◆ हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर के पास हुआ हादसा।
हरदोई । बुधवार दोपहर बारह बजे के लगभग कटरा बिल्हौर मार्ग पर ग्राम रोशन पुर के पास डीसी एम और ऑटो में भीषण टक्कर होने से दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया । जिसमें तीन लोग काफी गंभीर हाल में थे । उसमें रस्ते में ले जाते समय एक और की मौत की सूचना आने के बाद मृतकों की संख्या ग्यारह हो गई है । घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और मुख्य चिकित्साधिकारी अपर जिला अधिकारी के साथ तहसील प्रशासन बिलग्राम सी एच सी पर मौजूद रहे । खबर लिखे जाने तक सभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।