Gazipur News : आरपीएफ सिपाहियों के हत्या मामले में वांछित चल रहा एक लाख इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
ग़ाज़ीपुर में गत 19/20 अगस्त की रात में हुई दो आरपीएफ़ के आरक्षियों के हत्या मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त जाहिद मुठभेड़ में ढेर हो गया ।

gazipur
7:22 AM, September 24, 2024
गाजीपुर । आरपीएफ जवानों की हत्या मे वांछित एक लाख का ईनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ मे ढेर हो गया है। यूपी एसटीएफ यूनिट नोएडा, जीआरपी दिलदारनगर और ग़ाज़ीपुर की थाना गहमर पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ के दौरान ईनामी बदमाश मारा गया। यह मुठभेड़ गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया-दिलदारनगर रोड पर हुई है।
एसपी ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार, फुलवारी शरीफ़ पटना बिहार रेलवे ट्रैक के पास शराब की बड़ी तस्करी के लिए सक्रिय है । इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग झोंक दिया जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हो गए । फिर जबाबी फायरिंग की गई जिसमें जाहिद घायल हो गया । जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया । जहां चिकित्सकों ने जाहिद को मृत घोषित कर दिया ।
उल्लेखनीय है कि 19/20 अगस्त की रात्रि में आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद जो ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे जिस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को बीभत्स तरीक़े से मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था जिसके परिणामस्वरूप दोनों आरक्षियों की मृत्यु हो गई थी । इस अभियोग में मोहम्मद ज़ाहिद वंचित चल रहा था और उसपर एक लाख का इनाम घोषित था।