Gazipur news : जुआ खेलते समय दो जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

gazipur
7:16 PM, December 13, 2025
फैयाज़ खान मिस्बाही (ब्यूरो)
गाज़ीपुर । अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 जनार्दन प्रसाद पासवान मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते, फड़ से प्राप्त 4200 रु0, जामा तलाशी से बरामद 4500 रु0, एक अदद बोरी बरामद व मौके से 02 अदद मोटरसाईकिल अपाची नं0-UP61AH7305 व स्पेल्डर प्लस UP61AS6211 बरामद किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.मलेन्द्र कुमार पुत्र सुनील कुमार ग्राम डण्डापुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
2.दरोगा यादव पुत्र सीताराम यादव ग्राम डण्डापुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
बरामदगी का विवरणः-
ताश के 52 पत्ते, फड़ से 4200 रु0, जामा तलाशी से बरामद 4500 रु, एक अदद बोरी बरामद व मौके से 02 अदद मोटरसाईकिल अपाची नं0-UP61AH7305 व स्पेल्डर प्लस UP61AS6211 बरामद होना
विवरण पूछताछ — अभियुक्त मलेन्द्र कुमार व दरोगा यादव से पूछताछ करने पर बताया गया कि करण्डा बसन्तपट्टी के पश्चिम दिशा में बगीचे के पास हम लोग पिछले कई दिनों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते थे. आप लोगो द्वारा पकडने हेतु घेरा बन्दी किया गया तो मौके से कुछ अन्य साथी फरार हो गये ।



