Gazipur News : मेडिकल कॉलेज अस्पताल से न्यायिक अभिरक्षा में भर्ती कुख्यात बदमाश शिवम चौहान फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
गाजीपुर जिले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब न्यायिक अभिरक्षा में भर्ती कुख्यात बदमाश शिवम चौहान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम से फरार हो गया।

फाइल फोटो
gazipur
7:16 PM, July 12, 2025
गाजीपुर जिले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब न्यायिक अभिरक्षा में भर्ती कुख्यात बदमाश शिवम चौहान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम से फरार हो गया। घटना सामने आने के बाद लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की पुष्टि सीओ सिटी शेखर सेंगर ने की है।
9 जुलाई को हुई थी मुठभेड़, घायल हालत में पकड़ा गया था शिवम
बता दें कि शिवम चौहान को 9 जुलाई को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में पकड़ा गया था। यह मुठभेड़ बाघोल पुलिया के पास जंगीपुर, बिरनो थाना और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में हुई थी। पुलिस ने इस दौरान राजा चौहान और परमहंस उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया था, जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था।
ज्वेलर्स की दुकान में की थी लूट
इससे पहले 8 जुलाई को जंगीपुर इलाके में एक ज्वेलर्स की दुकान में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसी मामले में शिवम और उसके साथियों को पकड़ा गया था।
शिवम पर दर्ज हैं संगीन धाराओं में केस
मऊ जिले का रहने वाला शिवम चौहान एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ लूट, डकैती समेत गंभीर धाराओं में कुल 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बाथरूम के रास्ते भागा शिवम, पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं
शिवम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को वह बाथरूम के रास्ते पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी शेखर सेंगर के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं।
पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
इस घटना के बाद पुलिस अभिरक्षा में मौजूद जवानों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शुरुआती जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है।