Gazipur News : गहमर में खुनी संघर्ष, एक की मौत
गहमर गांव में पुरानी अदावत को लेकर हुए खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इस घटना में तीन युवकों की मौत का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है।

gazipur
1:24 PM, December 25, 2025
फैयाज़ खान मिस्बाही (ब्यूरो)
गाजीपुर ! गहमर कोतवाली क्षेत्र के गहमर गांव में पुरानी अदावत को लेकर हुए खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इस घटना में तीन युवकों की मौत का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है। पुलिस को एक युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि दो अन्य युवकों की तलाश जारी है।गहमर कोतवाली के सामने शव रखकर एनएच-124 पर लोगों ने लगाया जाम। पूर्व विधायक सुनीता सिंह लोगों को समझाने -बुझाने में लगी हुई है। पुरानी रंजिश में हुए खुनी संघर्ष में तीन लोगों की हत्या का आरोप है लेकिन अभितक एक युवक का बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बरामद शव की पहचान विक्की सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ गांधी, निवासी पट्टी खेमनराय, गहमर के रूप में हुई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि इसी घटना में सौरभ सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी पट्टी बाबूराय, तथा अंकित सिंह पुत्र अरुण सिंह, निवासी पट्टी गोपालराय, गहमर की भी मौत हुई है, जिनके शव अभी तक नहीं मिल सके हैं। पुलिस द्वारा दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली गहमर के सामने एनएच-124सी (टीवी रोड) पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। घटना को लेकर गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर मामले की गहन छानबीन की जा रही है।



