हरियाणा में दूसरी बार नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, 13 विधायकों को भी दिलाई गई कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ
हरियाणा में तीसरी बार BJP सरकार का गठन हो चुका है । गुरुवार को नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । सैनी के सााथ 13 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है ।

शपथ ग्रहण करते हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी
delhi
1:40 AM, October 18, 2024
हरियाणा में तीसरी बार BJP सरकार का गठन हो चुका है । गुरुवार को नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । सैनी के सााथ 13 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है । इनमें से 6 सैनी की पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं । सैनी कैबिनेट में BJP ने जातीय समीकरण का खासा ख्याल रखा है । हर जाति से 1 या 2 चेहरे को कैबिनेट में जगह देकर अच्छा बैलेंस किया गया है। पार्टी ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता दिलाने वाले सभी अहम जातीय समुदायों के नेताओं को मंत्री बनाया है । ऐसे करके BJP ने 36 बिरादरी को साधने की कोशिश की है ।
शपथ लेने के बाद सैनी ने भावुक ट्वीट किया । उन्होंने एक्स पर लिखा, सबसे पहले हरियाणा के विकास और पुनर्निर्माण को गति देने वाले जनादेश के लिए अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों का हृदय से आभार । मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को हरियाणा का प्रधान सेवक बनने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं ।