कोलकाता के एक होटल में लगी आग, 14 लोगों की मौत, 13 लोग घायल, पीएम ने लिया घटना का सज्ञान
कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है साथ ही 22 लोगों को बचाया गया।

कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में एक होटल में आगजनी की घटना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड व टीम
kolkata
12:24 PM, April 30, 2025
कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है साथ ही 22 लोगों को बचाया गया। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। वहीं, 11 पुरूष मृतकों में से 8 की पहचान कर ली गई है।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग रेस्टोरेंट के रसोईघर से लगी और धीरे धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आरोप ये भी है कि होटल के अंदर आग बुझाने के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए थे जिससे ये हादसा इतना बड़ा हो गया। होटल कर्मी मनोज पासवान (उम्र करीब 40 साल) आग लगने के डर से जान बचाने के लिए बालकनी से कूद गया। जब उन्हें कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कई दमकल गाड़ियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। होटल में फंसे मेहमानों को लेडर के जरिए नीचे उतरा गया। बाद में होटल की अलग अलग जगह से 13 बॉडी रिकवर किया गया।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “यह हादसा रात करीब 8:15 बजे हुआ । अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं और दर्जनों लोगों को रेस्क्यू किया गया है । आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है ।घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है जो आग लगने के कारणों और जिम्मेदारों की तहकीकात करेगी।”
पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि कोलकाता में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं । अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं । इसके साथ ही पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे ।