मशहूर अदाकारा और सिंगर सुलक्षणा पंडित का 71 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और सिंगर सुलक्षणा पंडित का 71 साल की उम्र में निधन हो गया । उन्होंने गुरुवार को मुंबई के नानावती अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है वो पिछले कुछ समय से बीमार थी।

फाइल फोटो
mumbai
12:19 AM, November 7, 2025
हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और सिंगर सुलक्षणा पंडित का 71 साल की उम्र में निधन हो गया । उन्होंने गुरुवार को मुंबई के नानावती अस्पताल में अंतिम सांस ली । बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि सुलक्षणा पंडित ने 70 और 80 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग और अपनी मधुर आवाज के चलते दर्शकों के दिलों पर राज करती थीं। लंबे समय से बीमार चल रहीं सुलक्षणा नानावती अस्पताल में भर्ती थीं और इलाज चल करा रही थीं। यहां उन्होंने अंतिम सांस ली है।
सुलक्षणा पंडित का जन्म 1954 में हुआ था और वे एक संगीत से जुड़े परिवार से ताल्लुक रखती थीं । उनके चाचा महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज थे । उन्होंने मात्र नौ साल की उम्र से संगीत की राह पकड़ी थी और 1967 में प्लेबैक सिंगिंग में कदम रखा । 1975 में फिल्म 'संकल्प' में गीत 'तू ही सागर है तू ही किनारा' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल प्लेबैक अवार्ड से नवाजा गया था।



