Sonbhadra News : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए अनुभवी अध्यापकों की आवश्यकता
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए अनुभवी, प्रतिभावान अध्यापको की आवश्यकता है। जिसके लिए www.sonbhadra.nic.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
sonbhadra
6:25 PM, August 2, 2024
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग का संचालन जनपद मे 23 अप्रैल,2022 से किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सिविल सेवा (UPSC/UPPC) की निःशुल्क कोचिंग को सुचार रूप से संचालन के लिए अनुभवी, प्रतिभावान अध्यापको की आवश्यकता है। जिसके क्रम में 05 अगस्त,2024 को शिक्षको के आवेदन आनलाईन पोर्टल के माध्यम से विज्ञप्ति जिले की वेबसाइट www.sonbhadra.nic.in पोर्टल पर 25 अगस्त,2024 तक प्राप्त किये जायेगें। अध्यापको के आवेदन के लिए पात्रता सम्बन्धित विषय मे स्नातकोत्तर एवं कोचिंग पढ़ाने का अनुभव होना आवश्यक है। प्रति व्याख्यान 90 मिनट का होगा, धनराशि का भुगतान जिला स्तरीय समिति/शासनादेशानुसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक आपना आवेदन 05 अगस्त,2024 से 25 अगस्त,2024 तक वेबसाइट www.sonbhadra.nic.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदन ही स्वीकार किये जायेगे।