डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश एक हादसा, इसमें कोई राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए- शरद पवार
शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह विमान हादसा पूरी तरह एक दुर्घटना है और इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए ।

maharashtra
7:36 PM, January 28, 2026
शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह विमान हादसा पूरी तरह एक दुर्घटना है और इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने आज एक ऐसा नेतृत्व खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का प्लेन बुधवार सुबह बारामती में क्रैश हो गया। इस क्रैश में अजित पवार समेत सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। अजित पवार का अंतिम संस्कार कल सुबह यानी 29 जनवरी गुरूवार को 11 बजे विद्या प्रतिष्ठान, विद्यानगरी चौक, बारामती में होगा । अंतिम यात्रा कल सुबह 9 बजे निकलेगी।



