भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रद्द मैच के टिकट का पैसा वापस करेगा क्रिकेट एसोसिएशन
यूपीसीए के सेक्रेटरी ने बयान जारी कर कहा कि ‘जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उन्हें टिकट की रकम उनके ओरिजिनल पेमेंट मोड से वापस मिल जाएगी।

lucknow
11:17 PM, December 18, 2025
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाना था। हजारों लोग मैच देखने के लिए सुबह से लाइनों में लगे थे लेकिन उन्हें निराशा तब हुई जब अंपायरों ने 6 बार निरीक्षण के बाद यह तय किया कि इतने घने कोहरे में मैच होना संभव नहीं, अत: इस मैच को रद्द कर दिया। जिसके कारण क्रिकेट प्रेमियों को वापस लौटना पड़ा।
यूपीसीए के सेक्रेटरी ने बयान जारी कर कहा कि ‘जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उन्हें टिकट की रकम उनके ओरिजिनल पेमेंट मोड से वापस मिल जाएगी। जबकि ऑफलाइन टिकट खरीद ने वाले 20, 21 और 22 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर बॉक्स ऑफिस से अपना रिफंड ले सकते हैं।



