आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और सेना के साहस को सलाम करने के उद्देश्य से कांग्रेस ने निकाली जय हिंद यात्रा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में जारी भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में कांग्रेस ने आज देश भर में जय हिंद यात्रा निकाली ।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट
delhi
9:35 PM, May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में जारी भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में कांग्रेस ने आज देश भर में जय हिंद यात्रा निकाली । यह यात्रा आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और सेना के साहस को सलाम करने के उद्देश्य से निकाला गया । दिल्ली में यह यात्रा शाम को जंतर-मंतर से निकाली गयी । इस यात्रा में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता शामिल हुए हैं ।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "अब समय आ चुका है जब आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है। पहलगाम में निर्दोषों की हत्या भारत की आत्मा पर आक्रमण था। भारतीय सेना के पराक्रम की कोई सीमा नहीं है, मुझे भारतीय होने पर गर्व होता है... हम सरकार का पूरा समर्थन कर रहे हैं। सीमा पर पाकिस्तान की नाकाम कोशिशों का मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है... यह यात्रा न केवल सैनिकों के प्रति बल्कि उनके परिवारों को भी समर्पित है, हम उन्हें नमन करते हैं... पूरा देश दल की राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट है... यही एकजुटता सोनिया गांधी ने कारगिल युद्ध के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के साथ दिखाई थी और अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को 'दुर्गा' कहा था... पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को पनाह दी है... सीमावर्ती गांवों और शहरों के सभी लोग सावधानी बरत रहे हैं, सरकार और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। किसी को कोई घबराहट नहीं है..."