भेड़िए के हमले में मारे गए मासूम के घर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बोले- भेड़िए व बुलडोजर पर राजनीति कर रही सरकार
बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भेड़िए से प्रभावित कुलैला ग्राम पहुंच कर हमले में मारे गए किशन के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बांधने के साथ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

bahraich
10:56 PM, September 4, 2024
बहराइच । आदमखोर भेड़िए का खौफ इन दिनों सिर्फ बहराइच में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है । भेड़िए का आतंक इन दिनों सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है । बुधवार को यूपी सरकार में वन मंत्री व निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद जिले में अधिकारियों के साथ बैठक कर भेड़िए के आतंक को खत्म करने की योजना बनाते हुए शूट आउट तक का आदेश दे दिया । सरकार का कहना है कि मानव जीवन बचाना उनकी प्राथमिकता है ।
वहीं भेड़िए के खौफ को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है । बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भेड़िए से प्रभावित कुलैला ग्राम पहुंच कर हमले में मारे गए किशन के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बांधने के साथ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा की भाजपा सरकार भेड़िए के हमले रोकने में नाकाम हो रही हैं। लोग परेशान हैं । घरों में दरवाजे नहीं है । लाइट नहीं लोग बाढ़ से परेशान हैं । ये सरकार सिर्फ भेड़िए व बुलडोजर पर राजनीति कर करती है । ये पूरी तरह से असंवेदन शील हैं। उन्होंने कहा की हम अपने नेता राहुल गांधी को पूरे मामले से अवगत कराएंगे इनकी आवाज सदन में उठेगी।
आपको बतादें कि जिले में आदमखोर भेड़िए के हमले से लोग दहशत में हैं और अब तक हमले में नौ मासूमों समेत 10 लोगों की जान जा चुकी है । वन विभाग की और से इन्हे पकड़ने के लिए लगातार सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है ।