बिहार चुनाव में करारी हार के कारणों को ढूढने में जुटे कांग्रेस, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक
बैठक में चुनाव परिणामों की समीक्षा, संगठनात्मक कमजोरियों पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करने पर विचार किया जा रहा है। पार्टी बिहार में मिली हार के कारणों को समझने की कोशिश करेगी।

delhi
5:08 PM, November 15, 2025
कांग्रेस ने बिहार चुनाव में करारी हार के बाद पहली अहम बैठक बुलाई है । ये मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हो रही है । इममे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता अजय माकन मौजूद हैं। बैठक में चुनाव परिणामों की समीक्षा, संगठनात्मक कमजोरियों पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करने पर विचार किया जा रहा है। पार्टी बिहार में मिली हार के कारणों को समझने की कोशिश करेगी।
बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी गड़बडियों के सबूत इकट्ठा कर रही है। 2 हफ्तों में देश के सामने रखेंगे।
यहां बताना जरूरी है कि पिछली बार चुनाव में कांग्रेस 19 सीटें जीतने में सफल रही थी। जबकि इस बार 6 सीटों पर ही सिमट कर रह गयी है।
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 61 सीट पर चुनाव लड़ा और केवल छह सीट ही जीत सकी । कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार कुटुम्बा सीट से हार गए, निवर्तमान विधानसभा में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा सीट पर जद (यू) उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने 18,368 मतों के अंतर से हराया । कांग्रेस के जो छह उम्मीदवार जीते उनमें सुरेंद्र प्रसाद (वाल्मीकि नगर), अभिषेक रंजन (चनपटिया), मनोज विश्वास (फॉर्ब्सगंज), अबिदुर रहमान (अररिया), मोहम्मद कमरूल होदा (किशनगंज) और मनोहर प्रसाद सिंह (मनिहारी) शामिल हैं।



