Chhattisgarh News : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक करोड़ के इनामी सहित 10 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ का खूंखार नक्सली भी शामिल है ।

chhattisgarh
11:01 AM, September 12, 2025
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में खूंखार नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण भी शामिल है। बताया जाता है कि नक्सल कमांडर मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण पर 1 करोड़ का इनाम था।
सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह को गरियाबंद जिले के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। इस अभियान के दौरान मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के अनुसार, मुठभेड़ में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इस ऑपरेशन में E-30, STF और COBRA की संयुक्त टीम शामिल थी, जिन्होंने सूचना के आधार पर नक्सलियों को घेर लिया।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी (सीसी) सदस्य मनोज उर्फ बालकृष्ण का नाम प्रमुख है। 58 साल का बालकृष्ण तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था और नक्सली संगठन में एक बड़ा चेहरा माना जाता था। उसके सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था, जिसके कारण उसकी मौत को नक्सल विरोधी अभियानों में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।