Chandauli News : एक संत और योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि मेरा यहां आना बाबा का चमत्कार ही है। क्योंकि इस दिन मुझे सोनभद्र जिले में जाना था। लेकिन अचानक चंदौली पहुंच गया।
chandauli
7:22 PM, September 1, 2024
चंदौली । बाबा कीनाराम के 425 वें जन्मोत्सव समारोह में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी रविवार को चंदौली पहुंचे । इस दौरान स्टेज पर अनोखा समागम देखने को मिला। एक स्टेज पर जहां नाथ परंपरा की पीठ के योगी आदित्यनाथ तो वहीं अघोर पंथ के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम मौजूद थे ।
जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मेरा यहां आना बाबा का चमत्कार ही है। क्योंकि इस दिन मुझे सोनभद्र जिले में जाना था। लेकिन अचानक चंदौली पहुंच गया।
सीएम योगी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं बाबा कीनाराम की 425 वें जन्मोत्सव में शामिल हुआ । सीएम योगी ने कहा कि बाबा कीनाराम जन्म से ही विभूति थे। बाबा का एक कुलीन परिवार में जन्म जरूर हुआ लेकिन उन्होंने साधना से सिद्धि प्राप्ति की ।
सीएम योगी ने लोगों को बताया कि बाबा कीनाराम ने दलित बनवासी जनजाति समुदाय को सशक्त किया । बाबा ने अपनी सिद्धि का प्रयोग हमेशा समाज कल्याण और लोक कल्याण के लिए किया ।
सीएम योगी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बाबा के समाज सुधार की सोच को अघोर पीठ आगे बढ़ा रहा है ।
सीएम योगी ने कहा कि चंदौली में मेडिकल कालेज बाबा के नाम पर दिया । जो लोककल्याण का साधन बनेगा । उन्होंने कहा कि
राष्ट्र प्रथम के नाम पर हमारी सोच होनी चाहिए । तभी बाबा का आशीर्वाद मिलेगी ।
सीएम योगी ने बाबा कीनाराम के सिद्धांतो का वर्णन करते हुए कहा कि एक संत और योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता । बल्कि वह सत्ता को उनके विचारों पर चलने के लिए मजबूर करता है ।