झारखंड विधानसभा चुनाव में बम्पर वोटिंग, 43 विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ। आज पहले चरण में 81 में से 43 सीटों पर 66.18% वोट डाले गए। जिन सीटों पर वोट डाले गए ।
मतदान के बाद ईवीएम को सील करते कर्मचारी
jharkhand
12:07 AM, November 14, 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ। आज पहले चरण में 81 में से 43 सीटों पर 66.18% वोट डाले गए। जिन सीटों पर वोट डाले गए ।
झारखंड भाजपा ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि मतदान से एक रात पहले मैय्या सम्मान योजना के तहत महिला लाभार्थियों के खातों में कथित तौर पर रकम का हस्तांतरण हुआ।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा है कि प्रथम चरण के 43 विधानसभा सीटों पर मतदान पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा। शाम पांच बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में थोड़ा कम मतदान हुआ है। मॉक पोल और मतदान के दौरान एक फीसद से भी कम इवीएम और वीवीपैट के बदलाव हुए हैं।