बिहार की जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर पहुंची
दिल्ली एम्स में भर्ती बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा के लिए पूरे देश से दुआएं मांगी जा रही हैं। पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली है ।
फाइल फोटो
delhi
11:46 AM, November 5, 2024
बिहार की जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा ने अपनी सुरीली आवाज से न सिर्फ मैथिली और भोजपुरी संगीत को नई पहचान दी, बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अपनी जगह बनाई। 1 अक्टूबर 1952 को जन्मी शारदा को बचपन से ही संगीत का शौक था। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से खेतों से लेकर बड़े मंचों तक का सफर तय किया। शारदा छठ पूजा के गीतों के लिए भी मशहूर हैं और उन्हें 'पद्म श्री' और 'पद्म भूषण' से भी नवाजा जा चुका है।
दिल्ली एम्स में भर्ती बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा के लिए पूरे देश से दुआएं मांगी जा रही हैं। पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली है ।गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से वह अस्पताल में भर्ती हैं ।
आपको बतादें कि शारदा सिन्हा का जन्मबिहार के सुपौल जिला के हुलास गांव में 1 अक्टूबर 1952 को हुआ । 1970 ई में उनकी शादी बेगूसराय के सिमहा गांव के रहने वाले बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी ब्रज किशोर सिन्हा के साथ हुई थी । जिनका 80 साल की उम्र में इसी वर्ष 22 सितंबर को निधन हो गया था। शारदा सिन्हा खुद प्रोफेसर थी और 5 साल पहले वह रिटायर हुई हैं ।