नहीं रही बिहार की 'स्वर कोकिला' शारदा सिन्हा, देश में शोक की लहर
जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया । दिल्ली के एम्स में उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली । शारदा सिन्हा की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ी थी ।
delhi
11:54 PM, November 5, 2024
जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया । दिल्ली के एम्स में उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली । शारदा सिन्हा की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था । उन्हें बिहार की 'स्वर कोकिला' भी कहा जाता था । शारदा सिन्हा ने तमाम छठ गीतों को अपनी आवाज दी थी। और संयोग देखिये कि छठ पर्व के दिन वे इस दुनिया को अलविदा कह गईं । इसकी जानकारी उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर दी थी।V
गायिका को पिछले एक हफ्ते से खाने-पीने में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था । जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था । आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था । लेकिन इलाज के बाद उनकी तबीयत स्थिर हुई तो प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था । जिसके बाद परिवार समेत सभी लोगों ने राहत की सांस ली थी । वहीं 4 नवंबर को शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक खराब हो गई थी ।
हाल ही में उनके पति ब्रज किशोर की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। वह 80 वर्ष के थे । इस साल, शारदा और उनके पति ने अपनी 54वीं शादी की सालगिरह मनाई थी ।