Bihar Election : जनता की राय, फिर सुशासन बाबू की सरकार, बिहार चुनाव परिणाम ने सभी को चौंकाया
जिस तरह से महागठबंधन वोट चोरी का मुद्दा बनाया । वहीं एनडीए ने सुसाशन की बात कही। आज जब बिहार चुनाव के परिणाम आना शुरू हुआ तो उसकी उम्मीद खुद एनडीए को भी नहीं था।

patana
2:29 PM, November 14, 2025
बिहार चुनाव के नतीजे पर पूरे देश की निगाह थी। एनडीए और महागठबंधन में किसकी सरकार बनने जा रही है इसकी सभी अटकले लगा रहे थे। जिस तरह से महागठबंधन वोट चोरी का मुद्दा बनाया । वहीं एनडीए ने सुसाशन की बात कही। आज जब बिहार चुनाव के परिणाम आना शुरू हुआ तो उसकी उम्मीद खुद एनडीए को भी नहीं था।
बिहार में दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 6 नवंबर को हुआ। इसमें 121 सीटों पर 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई। पहले चरण में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और सम्राट चौधरी सहित 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी। वहीं दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान हुए। दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई। इसमें 68.76 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार करता दिख रहा है । जहां JD(U) अकेले 76 सीटों पर आगे चल रही है, BJP के 84, चिराग पासवान की LJP(RV) के 23 और जीतन राम मांझी की HAM के 4 । कुल मिलाकर NDA 200+ सीटों पर लीड कर रही है, जो 122 के बहुमत से कहीं ज्यादा है । ऐसे में नीतीश का पांचवां कार्यकाल लगभग तय माना जा रहा है। जबकि महा गठबंधन की आरजेडी 29 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है।



