Bihar Election : महा गठबंधन ने तेजस्वी यादव को CM चेहरा घोषित किया
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को गुरुवार को अपना सीएम फेस घोषित कर दिया. इसी के साथ महागठबंधन के चेहरे पर बिहार में चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है ।

patana
5:45 AM, October 24, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को गुरुवार को अपना सीएम फेस घोषित कर दिया। इसी के साथ महागठबंधन के चेहरे पर बिहार में चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है ।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता नित्यानंद राय ने महागठबंधन के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने पर कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तो बन सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपसी रस्साकसी के बाद महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार स्वीकार किया है, उससे बिहार की जनता वाकिफ है।



