बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू, कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है । इस सियासी जंग में कुछ खास सीटें हैं, जिसमें कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।

patna
9:21 AM, November 6, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है । इस सियासी जंग में कुछ खास सीटें हैं- तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ, और तारापुर, जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे । इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है। तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ, और तारापुर, जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं।
पहले चरण में आज पटना, वैशाली, नालंदा, दरभंगा, बक्सर, सारण, सीवान, सहरसा, बेगूसराय, गोपालगंज, समस्तीपुर, मधेपुरा, मुंगेर, लखीसराय, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, शेखपुरा जिलों में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी।



