Bareilly News : ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, गांव में तनाव पुलिस तैनात
बरेली में एक मुस्लिम युवक पर हिंदू युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का आरोप लगा है। मामला दो समुदाय का होने की वजह से युवक की मौत के बाद गांव में तनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है ।
युवक के मौत के बाद गांव में तैनात पुलिस
bareilly
11:18 PM, October 23, 2024
बरेली में एक मुस्लिम युवक पर हिंदू युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का आरोप लगा है। मामला दो समुदाय का होने की वजह से युवक की मौत के बाद गांव में तनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। आलाधिकारियों ने भी गांव का दौरा किया है। वही इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के रसूला चौधरी गांव निवासी 26 साल का नन्हे अब इस दुनिया में नहीं रहा। नन्हे के भाई प्रमोद का आरोप है कि गांव का ही अलीमुद्दीन नन्हे से रंजिश मानता था, जिस वजह से आज उसने मौका पाकर अपने ट्रैक्टर से कुचलकर नन्हे की हत्या कर दी। खेत को लेकर लंबे समय से दोनों के बीच रंजिश चली आ रही है । यही वजह है कि आज अलीमुद्दीन ने नन्हे को अपने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
वही मामला दो समुदायों का होने की वजह से मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएसी को एहतियातन तैनात कर दिया गया है। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फतेहगंज पश्चिमी के गांव रसूला चौधरी में अलीमुद्दीन जो लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था जिसने गांव के ही नन्हे लाल पुत्र बनवारी लाल को टक्कर मार दी। जिससे नन्हे लाल की मौत हो। परिजनों की दी गई तहरीर के आधार पर अलीमुद्दीन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अलीमुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बना दी गई है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।