Bareilly News : ख़ाकी हुआ दागदार, 50 हजार रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार
यूपी में ख़ाकी एक बार फिर चर्चा में है । क्योंकि बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में भुडिया कॉलोनी चौकी के इंचार्ज दीपचंद को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
bareilly
6:56 PM, January 7, 2025
यूपी में ख़ाकी एक बार फिर चर्चा में है । क्योंकि बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में भुडिया कॉलोनी चौकी के इंचार्ज दीपचंद को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । इस मामले में पीड़ित ने दरोगा पर मुकदमे में मदद करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था ।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के किच्छा के रहने वाले जीशान मलिक के परिवार के कुछ लोगों का 31 दिसंबर 2024 को बहेड़ी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों से विवाद हो गया था और इस विवाद में जीशान मलिक के परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ बहेड़ी थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था । जीशान मलिक का आरोप था कि उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट हुई थी और उन्होंने भी तहरीर दी पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की ।
अनीस की ओर से दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रहे दारोगा दीपचंद के पास जब जीशान साक्ष्य लेकर पहुंचे तो दारोगा ने गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर 50 हजार रिश्वत मांगी। मामले की शिकायत जीशान ने एंटी करप्शन के सीओ से की। सीओ ने जांच कराई तो पुष्टि हो गई। इसके बाद ट्रैप सेट कर सोमवार रात उसे 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।