Bahraich News : नरभक्षी भेड़िए का आतंक जारी, एक और मासूम की मौत, बृद्ध महिला घायल
बहराइच में एक बार फिर आदमखोर भेड़ियों ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है । बीती रात एक और मासूम की मौत हो गयी । अब तक 51 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है जबकि 9 मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी ।
bahraich
4:48 PM, September 2, 2024
बहराइच में एक बार फिर आदमखोर भेड़ियों ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है । भेड़िए के हमले से अब तक 51 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है और 9 मासूमों सहित एक महिला की मौत हो चुकी है।
प्रशासन का दावा है कि चप्पे-चप्पे पर यूनिक टेक्नोलॉजी से लैस ड्रोन व थर्मल इमेजिंग कैमरों से लैस टीमों द्वारा निगरानी की जा रही है । इसके बावजूद आदमखोर भेड़िया हर रोज किसी ना किसी पर हमला करने में कामयाब हो रहा है ।
नरभक्षी भेड़िये द्वारा देर रात दो लोगों पर हमला किया गया । जिसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक वृद्ध महिला घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया । जहाँ डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है।
घटना महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम बाराबीघा कोटिया एवं नौवन पुरवा का बताया जा है । मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने महिला की हालत स्थिर बताया है ।
********
वहीं नरभक्षी भेड़िये के आतंक की सूचना पर घटना स्थल मृतक बच्ची के परिवार से मिलने पहुँचे एडीजी जोन के एस कुमार ने परिवार को हौसला बढ़ाते हुए हर सम्भव मदद करने की बात कही। भेड़िये को पकड़ने को लेकर नई रणनीति के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ और एक्सपर्ट को बाहर से बुलाया गया है । अब इस ऑपरेशन को और गहनता से किया जाएगा और नरभक्षी भेड़िया को पकड़ने की पूरी कोशिश की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि बच्ची की मौत का उन्हें अफसोस है । उन्होंने यह भी कहा कि अब इस भेड़िये को पकड़ने की कवायद नए तरीके से की जाएगी ।
बहरहाल 51 घायल व 9 मौत के बाद लोगों का धैर्य टूटता जा रहा है । लोगों का कहना है कि आखिर कब तक इस नरभक्षी का आतंक खत्म होगा।