Sonbhadra News : पंचर कार से ₹10 लाख की टप्पेबाजी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, महिला सहित छह गिरफ्तार
गत 26 दिसंबर को नगर के रामलीला मैदान के गेट के पास दिनदहाड़े पंचर कार से 10 लाख रुपये से भरा बैग उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला व दो बाल अपचारियों सहित कुल छह सदस्यों को दो अलग-अलग....

sonbhadra
3:29 PM, January 2, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । गत 26 दिसंबर को नगर के रामलीला मैदान के गेट के पास दिनदहाड़े पंचर कार से 10 लाख रुपये से भरा बैग उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला व दो बाल अपचारियों सहित कुल छह सदस्यों को दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। बीती देर रात रेलवे स्टेशन के पास पुलिस की मुठभेड़ में दो टप्पेबाजों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और ₹1.35 लाख नकद बरामद किया है। वहीं पुलिस की जाँच में सभी गिरफ्तार आरोपी नायडू गैंग के बताये जा रहे हैं। सभी आरोपी तमिलनाडु के निवासी बताये जा रहे हैं। वहीं एक सप्ताह के भीतर मामले का खुलासा करने पर छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मैनेजर ने एसपी सहित सोनभद्र पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपराध होते रहेंगे लेकिन मायने ये रखता है कि पुलिस कितनी तत्परता से मामले का खुलासा करती है।
मुठभेड़ में दो टप्पेबाजों के पैर में लगी गोली -
आज पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि "बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि 10 लाख की टप्पेबाजी मामले का सरगना सहित कुछ अभियुक्त चुर्क रेलवे स्टेशन के पास डेरा डालकर रूके हुए है। इस सूचना पर एसओजी टीम, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, चौकी प्रभारी कस्बा एवं चौकी प्रभारी सुकृत के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर तत्काल मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम को घेराबंदी करते देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दिया, वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गैंग के दो अभियुक्तों गैंग लीडर सुब्रमन्यम पुत्र वेंकेट स्वामी, बालामुर्गन पुत्र नारायण निवासी महाराष्ट्र के पैर में गोली लगने से घायल हो गए एवं एक आरोपी रामू नायकर उर्फ रामू नायडू पुत्र गणेश निवासी तमिलनाडु को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 2अवैध देशी तमंचा, कारतूस, खोखा एवं टप्पेबाजी किए हुए ₹1.35 लाख रुपये नकद की बरामद किया गया है। वहीं घायल दोनों आरोपियों को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं। जिले में नायडू गैंग पहली बार पकड़ में आयी है।"
बच्चों का प्रयोग कर करते हैं टप्पेबाजी -
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त रामू नायडू ने बताया कि बीते 26 दिसंबर को वह अपने साथियों बालामुर्गन, सुब्रमन्यम तथा गैंग की महिला सदस्य नन्दिनी पत्नी राजू निवासी महाराष्ट्र व 2 अन्य नाबालिक लड़कों के साथ रॉबर्ट्सगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर मौजूद था। उसी दौरान एक व्यक्ति चार पहिया वाहन से बैंक आया और नकद धनराशि निकालने के लिए वाहन खड़ा कर बैंक में चला गया। योजना के तहत अभियुक्त एवं उसके साथियों द्वारा एक लड़के को वाहन के अगले पहिये में चाकू मारकर पंचर करने के लिए कहा गया, जिस पर उसने वाहन का टायर पंचर कर दिया गया तथा दूसरे लड़के को वाहन से कुछ दूरी पर निगरानी हेतु खड़ा कर दिया गया। जब संबंधित व्यक्ति बैंक से रुपये से भरा बैग लेकर वाहन में रखकर आगे बढ़ा, तो अभियुक्त बालामुर्गन ने चालक को इशारा कर वाहन के पंचर होने की सूचना दी। कुछ दूरी पर वाहन रुकने पर चालक व वाहन स्वामी टायर बदलने में लग गये। इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए बाल अपचारी ने वाहन से रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया गया तथा सभी अभियुक्त भीड़ में अलग-अलग दिशा में निकल गये। अभियुक्त ने बताया कि उसकी गैंग द्वारा अक्सर छोटे बच्चों का प्रयोग किया जाता है ताकि किसी को संदेह न हो। घटना के बाद सभी लोग ऑटो से चोपन स्टेशन की ओर चले गये, जहां रास्ते में रुपये निकाल कर बैग फेंक दिया गया। चोरी की अधिकांश धनराशि अभियुक्त ने अपने आईसीआईसीआई बैंक व एसबीआई खातों में जमा कर दी गई। बाद में आपसी बंटवारे को लेकर विवाद होने पर अभियुक्त ने अपने खातों से रुपये मंगाकर नन्दिनी व अन्य 2 नाबालिक लड़कों को उनका हिस्सा दे दिया।
पूर्व में भी नगर में दे चुके हैं एक वरदात को अंजाम -
एसपी ने बताया कि आरोपी ने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में ओवरब्रिज के नीचे खड़ी कार का शीशा तोड़कर मोबाइल व नकदी चोरी किये थे। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों ने 13 दिसंबर को जनपद फतेहपुर में की गई टप्पेबाजी की घटना तथा अन्य जनपदों में भी इसी प्रकार की घटनाएं कारित करने की बात स्वीकार की है। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि घटना कारित करने के उपरान्त अधिक मात्रा में प्राप्त नकदी को वो बैंक खातों में जमा कर देते हैं, जिसे उनके परिजन निकाल लेते हैं। इस बार चोरी की गई कुल राशि में से 1.35 लाख रुपये उन्होंने अपने पास रखे तथा शेष 8.35 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा कर दिए थे। अभियुक्तगण भीड़भाड़ वाले स्थानों को ही घटना कारित करने के लिए चुनते हैं। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे घटना कारित करने के लिए इटारसी जंक्शन पर एकत्रित होते हैं तथा घटना के उपरान्त बिहार चले जाते हैं, जहाँ वे प्रायः रेलवे स्टेशनों के आसपास रहते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह मय टीम, एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे मय टीम, चौकी प्रभारी कस्बा अमित सिंह, चौकी प्रभारी चुर्क विनोद कुमार यादव, का0 सत्यम पाण्डेय (एसओजी टीम), का0 आकाश, का0 शिवम सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज शामिल रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रूपये नकद इनाम दिया है।



