Amethi Murder Case : अभियुक्त ने प्रेम प्रसंग के चलते की चार लोगों की हत्या
घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि चन्दन वर्मा पुत्र मायाराम निवासी तेलिया कोट कोतवाली नगर रायबरेली को एसटीएफ की टीम उस समय धर दबोचा जब वह दिल्ली भागने की फिराक में था ।

amethi
12:02 PM, October 5, 2024
अमेठी । तीन अक्टूबर को एक दलित परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । घटना में मारे गये लोगों की पहचान सुनील कुमार पुत्र रामगोपाल, पूनम कुमारी पत्नी सुनील कुमार, कुमारी श्रृष्टि एवं कुमारी समीक्षा उर्फ लाडो के रूप में हुई । घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया और योगी सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे । पुलिस की तात्कालिक जांच में यह पाया गया कि यह घटना किसी लूटपाट के इरादे से नहीं किया गया है । लेकिन मृतक के पिता द्वारा नामजद तहरीर मिलने के बाद पुलिस का काम आसान हो गया । पुलिस ने इसके लिए टीमें गठित कर दी ।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि चन्दन वर्मा पुत्र मायाराम निवासी तेलिया कोट कोतवाली नगर रायबरेली को एसटीएफ की टीम उस समय धर दबोचा जब वह दिल्ली भागने की फिराक में था ।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त द्वारा यह बताया गया कि उसका मृतका पूनम से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा वर्तमान में कुछ मनमुटाव हो जाने के कारण वह तनाव में रहने लगा था । इसी तनाव तथा गुस्से में आकर उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना को अंजाम देने के लिए वह मृतका के घर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं० यू0पी0 33 बी0यू0 4576 से गया था तथा अपने साथ लाई हुई पिस्टल निकालकर मृतका के पति तथा पूनम पर फायर कर दिया । इसी दौरान उनके दोनों बच्चे भी बीच में आ गये और उन्हें भी उसके द्वारा गोली मारी गयी । अभियुक्त के मुताबिक सभी मारने के बाद वह खुद को मारने के लिए पिस्टल से फायर किया लेकिन वह फायर मिस हो जाने के कारण वह वहां से प्रयुक्त असलहे सहित अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया । अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि सम्पूर्ण घटना उसके द्वारा अकेले ही किया गया है ।