Aligarh News : बांग्लादेश में अस्थिरता को देखते हुए बीएचयू के बाद एएमयू प्रशासन ने भी लिया यह बड़ा फैसला
बांग्लादेश में अस्थिरता को देखते हुए एएमयू में पढ़ रहे बांग्लादेशी छात्रों के साथ एएमयू प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की और सभी छात्र-छात्राओं की समस्या सुनने के बाद हर सम्भव मदद का आश्वास दिया ।

aligarh
11:19 AM, August 7, 2024
अलीगढ़ । बांग्लादेश में अस्थिरता व तनाव को देखते हुए एएमयू में पढ़ रहे बांग्लादेशी छात्रों के साथ एएमयू प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की और सभी छात्र-छात्राओं की समस्या सुनने के बाद हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया । बैठक के बाद बांग्लादेशी छात्रों ने एएमयू में अपने आप को सुरक्षित बताया ।
एएमयू के अंतरराष्ट्रीय छात्र सलाहकार प्रोफेसर सय्यद अली नवाज छेदी ने बांग्लादेशी छात्रों के साथ बैठक कर उनका हर संभव मदद देने और उनकी समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है। प्रोफेसर जैदी ने बताया यूनिवर्सिटी में 31 बांग्लादेशी छात्र पढ़ रहे हैं, 10 छात्रों ने नए सत्र में प्रवेश किया है। लेकिन बांग्लादेश की हालत ठीक न होने के चलते वह अभी कॉलेज नहीं आ सके हैं। बैठक में छात्रों ने बांग्लादेश में खराब हालात के चलते बैंक ट्रांजैक्शन की समस्या को लेकर फीस जमा करने में देरी होने की बात कही । इसके लिए प्रशासन ने छात्रों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराने को कहा गया है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अध्यनरत बांग्लादेशी पीएचडी छात्रा ने बताया कि वह अपने देश के हालातों और देश के लोगों की समस्या को लेकर काफी चिंतित हैं ।बांग्लादेश में उनका परिवार ग्रामीण क्षेत्र में रह रहा है। जिसके चलते उनका अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इससे वह काफी तनाव में है । लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही बांग्लादेश के हालात सामान्य हो जाएंगे। हालात सामान्य होने पर ही वह वहां जाएंगे । फिलहाल एएमयू में बांग्लादेशी छात्र-छात्राएं यहां खुद को पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
आपको बतादें कि बीएचयू प्रशासन ने भी बांग्लादेश के मौजूदा स्थिति को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है । बीएचयू प्रशासन ने पास आउट हो चुके बांग्लादेश के छात्रों को रोका गया है और प्रशासन ने छात्रावास में सभी बांग्लादेश के छात्रों को निःशुल्क सुविधा मुहैया कराने की बात कही है । बीएचयू प्रशासन ने कहा कि हालात सुधरने तक छात्रों को निःशुल्क सभी सुविधा मिलेगी । बतादें कि बीएचयू में करीब 200 बांग्लादेश के छात्र अध्ययन करते हैं । जिनमें 40 छात्र पास आउट हो गए हैं जिन्हें छात्रावास खाली कर बांग्लादेश जाना था ।