अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में उसके बांग्लादेशी होने का शक गहराया
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में चाकू से हमला करने वाले आरोपी की पहचान की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है। उसे मुंबई से सटे ठाणे से अरेस्ट कर लिया गया।

अभिनेता सैफ अली खान
mumbai
11:28 PM, January 19, 2025
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में चाकू से हमला करने वाले आरोपी की पहचान की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है। उसे मुंबई से सटे ठाणे से अरेस्ट कर लिया गया है । पूछताछ के दौरान उसके बांग्लादेशी होने का शक गहरा गया है । पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया । उसकी 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई । 5 दिन की कस्टडी कोर्ट ने उन्हें प्रदान कर दी ।
मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था। उसके पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। उसके पास जो चीजें मिली हैं, उनके आधार पर बांग्लादेशी होने का शक है।
मुंबई पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
आपको बतादें कि 54 वर्षीय सैफ पर बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया । इस घटना ने मुंबई में कलाकारों की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। लीलावती अस्पताल में सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था। चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी और सैफ को ठीक होने में ज्यादा वक्त लग सकता था ।