महाकुंभ से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत, एक दर्जन अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ है । वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं।
.jpeg&w=3840&q=75)
gazipur
9:41 PM, January 31, 2025
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ है । वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटी रही है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके पिकअप से बांसगांव थाना क्षेत्र के हरदीचक से गोरखपुर निवासी करीब 20 श्रद्धालु वापस घर जा रहे थे। नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुम्हीं के पास रेवसा गांव के पास अनियंत्रित ट्रेलर से पिकअप की बॉडी फंस गयी जिससे भीषण दुर्घटना घट गया। ट्रेलर 8 श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकल गया और करीब एक दर्जन से उपर श्रद्धालु घायल हो गये। घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक , सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गयी, घायलों को तत्काल चिकित्सा के लिए गाजीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया। पुलिस शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है राहत कार्य जारी है। ।