5 वां T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 46 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
निवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 46 रनों से जीत हासिल की । भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

tiruvantpuram
11:20 PM, January 31, 2026
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 46 रनों से जीत हासिल की । भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।
भारत ने टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 46 रन से हरा दिया । इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 272 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 225 रन बनाकर ऑलाआउट हो गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल हासिल किया । वहीं, ईशान किशन ने कीवि गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. ।



