इण्डो-नेपाल बॉर्डर स्थित केमा बैरियर ब्रिज पर एकीकृत कवच आउटपोस्ट बनाने की पहल की गई
इण्डो-नेपाल बॉर्डर स्थित केमा बैरियर ब्रिज पर एकीकृत कवच आउटपोस्ट बनाने की पहल की गई

lakhimpur kheri
4:53 PM, June 25, 2024
० एसपी द्वारा एसएसबी, नेपाल पुलिस व वन विभाग के साथ किया भ्रमण
० इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए निरंतर की जा रही बार्डर की निगरानी
लखीमपुर खीरी । इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट, वन विभाग की टीम तथा नेपाल की एपीएफ फोर्स , क्षेत्राधिकारी पलिया व थाना प्रभारी सम्पूर्णानगर निराला तिवारी तथा पुलिस बल के साथ नेपाल राष्ट्र के मार्ग पर स्थित के केमा बैरियर आजाद नगर घोला का भ्रमण किया गया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व नेपाली वासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा केमा बैरियर भारत-नेपाल बॉर्डर के मार्गों पर स्थापित बैरियर व नाका पर सघन चेकिंग अभियान निरंतर चलाकर भारत नेपाल राष्ट्र की सीमा को जोड़ने वाले अन्य मार्गों पगडंडी, कच्चे व पक्के रास्तों पर अबैध रूप से तस्करी करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनपद लखीमपुर में भारत-नेपाल की सीमा 120 किलोमीटर के परिक्षेत्र में है जिसके अंतर्गत जनपद के चार थाने गौरीफंटा ,चंदन चौकी, तिकुनियां व संपूर्णानगर आते हैं ,बॉर्डर की सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा कवच सेल का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत सीमा सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 16 कवच आउटपोस्ट बनाए गए हैं जिन पर उप निरीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारी को कवच आउट पोस्ट के प्रभारी के रूप में नियुक्त की गई है साथ ही साथ सिपाहियों की पोस्टिंग भी की गई है जिनके द्वारा लगातार सीमा पर निगरानी करते हुए अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाई जा रही है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा केमा बैरियर ब्रिज पर एकीकृत कवच आउटपोस्ट बनाए जाने के लिए वन विभाग, नेपाल पुलिस, एसएसबी से समन्वय स्थापित करते हुए पहल की गई है।
पुलिस अधीक्षक के भ्रमण के दौरान एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट खेमराज 39 बटालियन पलिया, क्षेत्राधिकारी पलिया यादवेंद्र यादव, वन दरोगा गरीबन लाल व नेपाल राष्ट्र की पुलिस,स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय निवासी मौजूद रहे।