सोनभद्र

Sonbhadra News : संकुल शिक्षक बैठक में संकुल शैक्षिक गुणवत्ता पर हुई चर्चा

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । आज कम्पोजिट विद्यालय जोगिया मोहाल परिसर में एसआरजी संजय मिश्रा अध्यक्षता व एसआरजी विनोद कुमार की उपस्थिति में मंगलवार को संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक हुई। इसमें शैक्षणिक गुणवत्ता के संवर्धन पर चर्चा कर आगामी कार्य योजना तैयार की गई। इस मौके पर एसआरजी संजय मिश्रा ने जीवंत शिक्षक संकुल की मीटिंग से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि नवीन शिक्षण पद्धतियां विद्यार्थियों के विकास में सहायक सिद्ध होंगी। इसके साथ ही उन्होंने मिशन शक्ति फेज 4 कार्यक्रम के तहत बेटी साक्षरता, स्वावलंबन पर जोर दिया।

वहीं एसआरजी विनोद कुमार ने कहा कि नई कार्य योजना के तहत शिक्षकों के बीच कक्षा आवंटन व कार्य विभाजन, निपुण लक्ष्य एप इंस्टाल कर उससे स्पॉट एसेसमेंट करने, निपुणतालिका अपडेट करने, सभी शिक्षक संकुल द्वारा डीसीएफ भरने तथा संकुल शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय को निर्धारित समय में निपुण बनाने की कार्य योजना, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में बच्चों की तैयारी, 5 पॉइंट टूल किट, शिक्षक प्रशिक्षण माड्यूल में शिक्षकों की प्रगति, टीएलएम, बच्चों द्वारा किए गए कार्यों, निर्धारित मासिक प्राथमिकताओं से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : शिक्षक की हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी ठप रहा मूल्यांकन

इस मौके पर मतदाता जागरूकता हेतु संकुल आनन्द त्रिपाठी ने प्रथम बार मतदान करने जा रहे कुछ मतदाताओं को सम्मानित किया। बैठक में गायत्री त्रिपाठी, रंजना पांडेय, मालिनी मिश्रा, अनीता, शोभा श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page