सोनभद्र

Sonbhadra News : भाजपा ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ अभियान में जनता से लेगी सुझाव, मोबाइल नंबर किया जारी

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे अभियान के अंतर्गत संकल्प पत्र सुझाव विकसित भारत मोदी की गारन्टी कार्यक्रम का शुभारंम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड, जिला प्रभारी अनिल सिंह, सदर विधायक भूपेश चौबे मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन जिला उपाध्यक्ष/कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश दूबे ने किया।

इस मौके मुख्य अतिथि संजीव कुमार गोंड ने कहा कि “भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो पार्टी के अंदर और बाहर लोकतंत्र में विश्वास रखती है। इसके तहत विकसित भारत की परिकल्पना जो पार्टी द्वारा की गई है, उसे पूरा करने के लिए पूरे देश के लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को सीधा पीएम मोदी तक पहुंचाना है, ताकि वह भारत के विकसित भारत संकल्प पत्र का आधार बन सकें।”

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : फर्जी परमिट गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल/जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि “विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान से संबंधित पेटी हर विधानसभा क्षेत्र में रखी जाएगी। जिसमें आम लोग अपने सुझाव इस पेटी में लिखित रूप से रखेंगे इसके अलावा पार्टी ने नमो ऐप और मोबाइल नंबर 9090902024 को जारी किया है। पार्टी ने इस अभियान के लिए एलईडी प्रचार रथ भी शुरू किया है, जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से सुझाव मांगने का काम करेगा।”

सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि “लोकसभा चुनाव के गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए देशवासियों से सुझाव मांगा है। आज भाजपा कार्यालय में विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ किया गया है।”

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, अजीत चौबे, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, नपा अध्यक्ष रुबी प्रसाद, अशोक कुमार मौर्या, सागर मणि, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, जिला मंत्री शंम्भू नारायण सिंह, संतोष शुक्ला, विनोद पटेल, अनूप तिवारी, पुष्पा सिंह, गुडिया त्रिपाठी, प्रमिला जायसवाल, सपना सोनकर, रंजन पाण्डेय सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button