सोनभद्र

Sonbhadra News : अमृत भारत योजना में रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा आधुनिक – पकौड़ी लाल कोल

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 554 स्टेशनों में 1500 से अधिक अंडर पास और ओवरब्रिज का वर्चुअल शिलान्यास किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके तहत पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत 554 स्टेशनों के पुनर्विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सांसद पकौड़ी लाल कोल और राज्यसभा सांसद राम शकल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व संत जीवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना और देशभक्ति गीत से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बताया कि “अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। सोनभद्र रेलवे स्टेशन में लगभग 10.4 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास का कार्य करवाया जा रहा है। योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाना है। इनमें वेटिंग रूम, अच्छे कैफेटेरिया और रिटेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। प्लेटफॉर्म का विकास भी किया जा रहा है, जिससे भविष्य में राजधानी एक्सप्रेस का भी सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। चौड़ी सड़कें, साइनेज, पैदल मार्ग, पार्किंग एरिया और प्रकाश व्यवस्था विकसित की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।”

स्टेशन अधीक्षक राममणि सारस्वत ने बताया कि “स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग के अनुकूल सुविधाएं होंगी। स्टेशन परिसर को मनमोहक बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन के दोनों से प्रवेश द्वार बनाये जाएंगे। प्लेटफॉर्म को विकसित किया जायेगा  यात्रियों को दी जाने वाली जरूरी सुविधाओं में खानपान, पीने का पानी, इंटरनेट, वाशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज आदि शामिल होंगे।”

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में 6 मजदूरों की मौत

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, एस0के0गौतम प्रतिनिधि केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस व आवास एवं शहरी कार्य मंत्री, भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवीण सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जगप्रकाश कोल, रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडोनी, दिनेश बियार, स्टेशन अधीक्षक राममणि सारस्वत, रेल अधिकारी, भाजपा एवं अपना दल (एस) के पदाधिकारियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page