सोनभद्र

Sonbhadra News : मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर ग्राम प्रहरियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । आज जिले के थानों में तैनात ग्राम प्रहरियों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँच प्रदर्शन किया और ओसी को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चौकीदारों की मांग है कि इस महंगाई में उन्हें जो मानदेय मिलता है, उससे उनका भरण पोषण नहीं हो पाता है। इसलिए उन्हें या तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय या फिर उनके बराबर सुविधा दी जाय, पुलिस के अनुरूप वर्दी और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए तथा ग्राम प्रहरी चौकीदारों से पुलिस रेगुलेशन के अनुरूप कार्य लिया जाए।

इस दौरान ग्राम प्रहरी चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद ने बताया कि “गांव की निगरानी के लिए चौकीदारों को रखा गया है, जिनको पहले 1500 रुपए मानदेय मिलता था। मानदेय 2019 में बढ़ाकर 2500 कर दिया गया है। इतने कम मानदेय में उनका व उनके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता है। उन्होंने बताया कि लोकभवन में मुख्यमंत्री द्वारा मानदेय अधिक करने की बात कही गई थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि प्रदेश के 70 हजार ग्राम प्रहरी चौकीदार लगभग 35 लाख वोट का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : सिंदूरिया एक्सीडेंट के बाद बिखर गए कई परिवार मगर फर्क नहीं पड़ा हुक्मरानों को

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम प्रहरी चौकीदार मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button