सोनभद्र

Sonbhadra News : STF और रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तीन अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार, 2.91 कुंटल गाँजा बरामद

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । एसटीएफ लखनऊ व रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने लोढी टोल प्लाजा के पास से तीन लग्जरी कार से 2.91 क्विंटल गांजा के साथ तीन अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान जमशेदपुर-झारखंड निवासी मो0 नौशाद पुत्र मो0 रिजवान अंसारी उर्फ मो0 वकील, रवि बास्के पुत्र स्व0 कान्दरा बास्के तथा मो0 इरशाद पुत्र मो0 रिजवान के रूप में हुई। तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 4 मोबाइल फोन, 1320 रूपये नगद भी बरामद किया गया है। मादक पदार्थ की यह खेप झारखण्ड से वाराणसी ले जाई जा रही थी।

यह है पूरा मामला

सीओ सीटी राहुल पाण्डेय ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि “आज सुबह अंतरप्रांतीय तस्करों द्वारा झारखंड से गांजे की एक बड़ी खेप सोनभद्र के रास्ते वाराणसी ले जाने की मुखबिर की सुचना पर लखनऊ STF और रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम सक्रिय हो गयी और लोढी टोल प्लाजा के पास वाहनों की जाँच शुरू कर दिया। तभी मारकुण्डी की तरफ से आ रही तीन लग्जरी वाहनों को रोकर तलाशी लिया गया तो तीनों वाहनों से बोरे में छिपाकर रखा गया कुल 291 किग्रा0 100 ग्राम गाँजा बरामद हुआ, जिसके बाद टीम ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्सगंज में धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 8/20/29/60 NDPS ACT का अभियोग पजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News: 30 हजार दीदी हो गईं लखपति, एक लाख को बनाने की तैयारी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में STF मुख्यालय लखनऊ निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, शिव प्रताप वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज, उ0नि0 राहुल पाण्डेय चौकी प्रभारी लोढ़ी, उ0नि0 राकेश कुमार सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज, मु0आ0 सुनील मिश्रा, मु0आ0 शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, आरक्षी सुधीर कुमार, आरक्षी श्रीकृष्ण गिरी, मुख्य आरक्षी चालक सुरेश सिंह एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ, का0 विजय कुमार, का0 सन्तोष कुमार, का0 अल्पित सोनकर, का0 आशीष कुमार, हे0का0 रविकान्त गौतम थाना रॉबर्ट्सगंज शामिल रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button