उत्तरप्रदेशदेवरियाप्रयागराजबरेलीसोनभद्रस्पोर्ट्स

रंगारंग कार्यक्रम के साथ 67 प्रदेशीय विद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ समापन

विनोद धर (संवाददाता)

सोनभद्र ! तीन दिनों तक चलने वाली की 67 वीं प्रदेशीय विद्यालयीय खेलकूद (तीरंदाजी) प्रतियोगिता के गुरूवार को रंगारंग कायर्क्रमों के बीच जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा ध्वजावरोहण कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा के सम्पन्न हुई।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव का स्वागत बैंड पार्टी के द्वारा किया गया। आयोजक प्रधानाचार्य फा॰ आल्बटर् प्रवीण लोबो द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर एवं माल्यापर्ण द्वारा स्वागत किया गया साथ ही स्मृति चिह्न और अंग वस्त्रम प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदशर्न करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने चयनित न होने वाले प्रतिभागियों को भी कहा कि हतोत्साहित न हों तथा अगली बार इससे बेहतर प्रदशर्न कर सफलता अजिर्त करें।
अंतिम दिन सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में अण्डर 17 कम्पाउण्ड राउण्ड बालक ओवर आल में विकास कुशवाहा वाराणसी मण्डल प्रथम, अवि सैनी सहारनपुर मंडल द्वितीय, कातिर्केय कुमार आगरा मण्डल तृतीय और अनर्व चैधरी विन्ध्याचल मण्डल चतुथर् रहे।
इसी प्रकार अण्डर 19 इण्डियन राउण्ड बालक वर्ग ओवर आल में अरूण पाल वाराणसी मण्डल प्रथम, सनोज विन्ध्याचल मण्डल द्वितीय, शिवम विन्ध्याचल मण्डल तृतीय और विश्वजीत सिंह वाराणसी मण्डल चतुर्थ स्थान पर रहे। 50 मीटर बालक में अरूण पाल वाराणसी मण्डल प्रथम, सनोज विन्ध्याचल मण्डल द्वितीय, दीपांशु शर्मा मेरठ मण्डल तृतीय रहे। 30 मीटर बालक में अरूण पाल वाराणसी मण्डल प्रथम, सनोज विन्ध्याचल मण्डल द्वितीय, और शिवम विन्ध्याचल मण्डल तृतीय रहे।
वहीं अण्डर 19 इण्डियन राउण्ड बालिका वर्ग ओवर आल में अंजलि कुमार वाराणसी मण्डल प्रथम, नन्दनी यादव मण्डल द्वितीय, आकांक्षा विन्ध्याचल मण्डल तृतीय और हीरा विन्ध्याचल मण्डल चतुर्थ स्थान पर रहे। 50 मीटर बालिका में  अंजलि कुमार वाराणसी मण्डल प्रथम, नन्दनी यादव मण्डल द्वितीय, आकांक्षा विन्ध्याचल मण्डल तृतीय रहीं। 30 मीटर बालिका में अंजलि कुमार वाराणसी मण्डल प्रथम, नन्दनी यादव मण्डल द्वितीय और मानसी बरेली मण्डल तृतीय रहीं।
इसी प्रकार अण्डर 19 इण्डियन रिकर्व बालक वर्ग ओवर आल में कपिल रघुवंशी सहारनपुर मण्डल प्रथम, विशाल सिंह वाराणसी मण्डल द्वितीय, मनोज विन्ध्याचल मण्डल तृतीय और विजय विन्ध्याचल मण्डल चतुर्थ स्थान पर रहे। अण्डर 19 रिकवर् राउण्ड बालिका वर्ग ओवर आल में एक मात्र प्रतिभागी शिखा मेरठ मण्डल प्रथम रही। वहीं अण्डर 19 कम्पाउण्ड राउण्ड बालिका वर्ग ओवर आल में अम्बिका भट्टाचार्या आगरा मण्डल प्रथम और विधि अलीगढ़ मण्डल द्वितीय रहीं। दूसरी तरफ अण्डर 19 कम्पाउण्ड राउण्ड बालक वर्ग ओवर आल में विकास सिंह यादव वाराणसी मण्डल प्रथम, नितिन कुमार सहारनपुर मण्डल द्वितीय, साहिल चैधरी सहारनपुर मण्डल तृतीय और मनन गोयल सहारनपुर मण्डल चतुर्थ स्थान पर रहे।
मेडल सेरेमनी में प्रधानाचार्य फा॰ आल्बर्ट प्रवीण लोबो, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, जिला क्रीड़ाधिकारी देवी प्रसाद सिंह, मण्डलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह ने प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया। 22 गोल्ड, 15 सिल्वर और 6 ब्रांज मेडल सहित कुल 43 मेडल प्राप्त कर वाराणसी मण्डल ओवर आल प्रथम स्थान पर रहा। दूसरी तरफ आगरा मण्डल 14 गोल्ड, 2 सिल्वर और 6 ब्रांज के साथ दूसरे स्थान पर तथा 9 गोल्ड, 7 सिल्वर, 10 ब्रांज मेडल के साथ मेरठ मण्डल तीसरे स्थान पर रहा। आयोजक मण्डल विन्ध्याचल 4 गोल्ड, 10 सिल्वर और 11 ब्रांज मेडल के साथ चैथे स्थान पर रहा।
निणार्यक मण्डल में राकेश सिंह, अरविन्द गौतम, कपिल वमार्, अभिषेक सिंह, गौतम, मनीषा रहे। इस अवसर पर जिला तीरंदाजी संघ के सचिव बलराम कृष्ण यादव, जनपदीय क्रीड़ा सचिव सोनभद्र सुनील कुमार राव, जनपदीय क्रीड़ा सचिव मीरजापुर, जगदम्बा प्रसाद, संतोष कुमार तिवारी, सि॰ रेशमी लूकोस, प्रबन्धक संत जेवियसर् उ॰ मा॰ विद्यालय फा॰ लैन्सी जेवियर डि‘कून्हा, अमर सिंह, पूजा सिंह, के अतिरिक्त विभिन्न मण्डलों के टीम मैनेजर, टीम कोच और कुल 287 प्रतिभागियों के साथ-साथ भारी संख्या में दशर्कगण मौजूद रहे। समापन समारोह का संचालन ओबरा इण्टर कालेज, ओबरा के व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह ने किया।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button