उत्तरप्रदेशसोनभद्रस्पोर्ट्स

प्रदेशीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन लखनऊ की कवियत्रि डा.सुमन दुबे ने तीरन्दाजो का किया मनोबल ऊंचा

विनोद धर (संवाददाता)

सोनभद्र |तीन दिनों तक चलने वाली की 67 वीं प्रदेशीय विद्यालयीय खेलकूद (तीरंदाजी) प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को अण्डर 14 बालक एवं बालिका वर्ग की रिकर्व और कम्पाउण्ड राउण्ड प्रतिस्पर्धा के साथ अण्डर 17 बालक एवं बालिका की इण्डियन और रिकर्व राउण्ड की प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला तीरंदाजी संघ के सचिव बलराम कृष्ण यादव के सौजन्य से सभी प्रतिभागियों को फल का वितरण भी किया गया।
बुधवार को सम्पन्न हुई अण्डर 14 रिकर्व राउण्ड बालिका ओवर आल में भूमि सम्राट राव कानपुर मण्डल प्रथम, आयशा प्रजापत गोरखपुर मंडल द्वितीय, किंजल शर्मा आगरा मण्डल तृतीय और नसरा फातिमा लखनऊ मण्डल चतुर्थ रहीं। वहीं अण्डर 14 रिकर्व राउण्ड बालक ओवर आल में ओम तिवारी आगरा मण्डल प्रथम, यश मौर्या वाराणसी मंडल द्वितीय, उत्कर्ष द्विवेदी अयोध्या मण्डल तृतीय और विध्नेश वशिष्ठ बरेली मण्डल चतुर्थ रहे।
अण्डर 14 कम्पाउण्ड राउण्ड बालिका ओवर आल में निष्ठा गुप्ता आगरा मण्डल प्रथम, बालक ओवर आल में स्वरित स्वरूप आगरा रहे।
इसी प्रकार अण्डर 17 इण्डियन राउण्ड बालक वर्ग ओवर आल में अभय कुमार पटेल वाराणसी मण्डल प्रथम, कुणाल मेरठ मण्डल द्वितीय, अंकुश मेरठ मण्डल तृतीय और आदित्य मेरठ मण्डल चतुथर्

स्थान पर रहे। 40 मीटर बालक में कुणाल मेरठ मण्डल प्रथम, अभय कुमार पटेल वाराणसी मण्डल द्वितीय, आकाश कुमार मेरठ मण्डल तृतीय रहे। 30 मीटर बालक में अभय कुमार पटेल वाराणसी मण्डल प्रथम, कुणाल मेरठ मण्डल द्वितीय और अंकुश मेरठ मण्डल तृतीय रहे।
वहीं अण्डर 17 इण्डियन राउण्ड बालिका वर्ग ओवर आल में ज्योति मेरठ मण्डल प्रथम, दीक्षा मिश्रा विन्ध्याचल  मण्डल द्वितीय, अदिति सिंह वाराणसी मण्डल तृतीय और तनु मेरठ मण्डल चतुर्थ स्थान पर रही। 40 मीटर बालिका में दीक्षा मिश्रा विन्ध्याचल मण्डल प्रथम, ज्योति मेरठ मण्डल द्वितीय, अदिति सिंह वाराणसी मण्डल तृतीय रहीं। 30 मीटर बालिका में ज्योति मेरठ मण्डल प्रथम, अदिति सिंह वाराणसी मण्डल द्वितीय और तनु मेरठ मण्डल तृतीय रहीं।
द्वितीय दिवस की प्रतियोगिता की समाप्ति पर लखनऊ की कवियत्रि सुमन दूबे द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आपको अपने लक्ष्य का ध्यान रखना चाहिए और अपने मन को भटकाना नहीं चाहिए। उन्होंने अपनी कुछ कविताओं एवं मुक्तकों के द्वारा प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों के माहौल को एक दम बदलकर रख दिया। उनके सम्मुख सभी मण्डलों के प्रतिभागियों ने खेल के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदशर्न करते हुए कई मनोरंजक सांस्कृतिक कायर्क्रम प्रस्तुत किये।
निणार्यक मण्डल में राकेश सिंह, अरविन्द गौतम, कपिल वमार्, अभिषेक सिंह, गौतम, मनीषा रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला तीरंदाजी संघ के सचिव बलराम कृष्ण यादव, मण्डलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह, जनपदीय क्रीड़ा सचिव सोनभद्र सुनील कुमार राव,  जनपदीय क्रीड़ा सचिव भदोही चन्द्रबली सिंह, जगदम्बा प्रसाद, संतोष कुमार तिवारी, सि॰ रेशमी लूकोस, प्रबन्धक संत जेवियसर् उ॰ मा॰ विद्यालय फा॰ लैन्सी जेवियर डि‘कून्हा के अतिरिक्त विभिन्न मण्डलों के टीम मैनेजर, टीम कोच और कुल 287 प्रतिभागियों के साथ-साथ भारी संख्या में दशर्कगण मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button